बिजली चोरी पकड़ने गए दस्ते पर जानलेवा हमला, जेई पर लोहे की रॉड से किया वार

लखनऊ। आईआईएम रोड पर सुबह बिजली चोरी पकड़ने गए चेकिंग दस्ते पर डिगरियां के बिजली चोरों ने लोहे की रॉड से जानलेवा हमला बोल दिया। इस हमले में जूनियर इंजीनियर सहित कई कर्मचारी घायल हो गए जिसमें सबसे ज्यादा चोटे जूनियर इंजीनियर के सिर में आई है, जिसको सात टांके लगाए गए। जूनियर इंजीनियर का एक निजी अस्पताल में उपचार हो रहा है।

जूनियर इंजीनियर अंकुश मिश्रा के नेतृत्व में चेकिंग दस्ता सर्वाधिक बिजली चोरी वाले इलाके दिगुरिया गया था। सुबह 7:00 बजे शुरू हुई जांच के दौरान पहले गांव के लोगों ने दस्ते को घेराबंदी करके नारेबाजी शुरू कर दी और वापस लौटने का अल्टीमेटम दिया।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि बिजली चोरी पकड़ेंगे तो जानलेवा हमला होगा। मगर जूनियर इंजीनियर ने आगे बढ़कर जांच की शुरूआत की तो गांव के ही शोएब नाम के युवक की अगुवाई में लोगों ने लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हमला बोल दिया। कुछ कर्मचारी और अभियंता जान बचाकर भाग गए लेकिन जूनियर इंजीनियर को गांव के लोगों ने पकड़कर लोहे की रॉड से पीटा, जिससे उसका सिर फट गया।

लहूलुहान हालत में उसे आईआईएम रोड पर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार कराया गया है। कमिश्नर पुलिस टीम भेज कर हमलावरों को पकड़ने की कोशिश कर रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.