पीएम मोदी आज करेंगे मध्य प्रदेश-राजस्थान का दौरा;देंगे 26,000 करोड़ से ज्यादा की सौगात 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद मोदी सोमवार को राजस्थान और मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। इस दौरान वह दोनों राज्यों को 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी  राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में लगभग 7,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे।उसके बाद पीएम मोदी  ग्वालियर पहुंचेंगे जहां वह करीब 19,260 करोड़ रुपये की कई विकास पहलों का शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2अक्तूबर और 5 अक्तूबर को मध्य प्रदेश के  ग्वालियर और जबलपुर का दौरा करेंगे। वे  ग्वालियर यात्रा के दौरान 11,895 करोड़ रुपये की लागत वाले दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे सहित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वहीं, जबलपुर में 12,000 करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.