आर०एस० एक्सेल स्कूल में आयोजित सेमिनार में अवध ओझा सर ने विद्यार्थियों को दी जानकारी

फतेहपुर। शहर के पक्के तालाब स्थित आर० एस० एक्सेल इंग्लिश अकेडमी के प्रांगण मे CONFAB-2023 सेमिनार का आयोजन इकरा आई. ए. एस. के डायरेक्टर शाह फैजल के तत्वाधान में किया गया। जिसमे CONFAB-2023 सेमिनार सुप्रसिद्ध इतिहास विद UPSC के शिक्षक अवध ओझा ने शिरकत की। दीप प्रज्वलित कर सेमीनार की शुरुआत की गई। विद्यालय के प्रबंधक मयूर गुप्ता व शाह फैजल ने अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर किया। शिक्षक अवध ओझा ने नवयुवकों विद्यार्थियों को भविष्य की यूपीएससी की तैयारी और लक्ष्य निर्धारण से सम्बन्धित जानकारी दी। इस सेमिनार में जिले के सभी 2500 विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी विद्यार्थी ओझा सर को सुनकर देखकर भाव विभोर हो उठे। विद्यालय का प्रांगण अतिथियों, विद्यार्थियों व आमजन से खचा खच भर गया था। श्री ओझा ने बच्चों को साधारण बने रहने एवं लक्ष्य कभी न दिमाग के विस्मृत हो ऐसा मन्त्र दिया। CONFAB सेमिनार में आर. एस एक्सेल इंग्लिश अकेडमी के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम जैसे स्वागत गीत, सरस्वती बन्दना प्रस्तुत की। जिससे सेमिनार में चार चाँद लग गए। इस मौके पर प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या श्रीमती बीना श्रीवास्तव समेत समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.