सुंदरपुर उपकेंद्र के अंतर्गत पंजाबी कॉलोनी में चलाया गया गया विद्युत चेकिंग अभियान

इटावा।  विद्युत विभाग द्वारा पंजाबी कॉलोनी में चलाया गया विद्युत चेकिंग अभियान।

दिनांक 30 सितंबर 2023 को आगरा मुख्यालय से प्राप्त रोस्टर के अनुसार सुंदरपुर उपकेंद्र पर हाई लॉस फीडर पंजाबी कॉलोनी पर चेकिंग की गई चेकिंग टीम में अधिशासी अभियंता प्रथम श्रीप्रकाश, उपखंड अधिकारी द्वितीय आनंदपाल सिंह, उपखंड अधिकारी तृतीया गगन अग्निहोत्री ,अवर अभियंता हंसराज ,अवर अभियंता उमेश चंद पांडे ,अवर अभियंता शिवम शर्मा ,अवर अभियंता वीरेंद्र कुमार, अवर अभियंता राजकमल, नोडल जितेंद्र कुमार, नोडल नवल किशोर, नोडल जयवीर शर्मा, नोडल अंशु गुप्ता टीजी 2 मीटर पृथ्वीकांत पटेल आदि टीम मोके पर मौजूद रहे चेकिंग के दौरान लगभग 880 परिसरों की चेक किया गया जिसमें 16 उपभोक्ता घरेलू संयोजन से वाणिज्यिक परिसर चलाते हुए मिले जिन पर 126 की कार्रवाई की गई तथा 8 उपभोक्ताओं की भार वृद्धि की गई साथ ही दो उपभोक्ताओं कुलवंत सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह और अतर सिंह निवासी कर्मगंज पंजाबी महल्ला को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया जिन पर धारा 135 में किया गया मुकदमा दर्ज

Leave A Reply

Your email address will not be published.