मेरठ में पूर्व प्रेमी ने आधी रात को बीच सड़क पर कार रोककर दुल्हन के अपहरण का किया प्रयास
मेरठ के लिसाड़ीगेट थानाक्षेत्र में बीती रात को एक युवक ने निकाह के बाद विदा होकर दूल्हे के साथ ससुराल जा रही दुल्हन की कार को ओवरटेक कर रोका । इसके बाद दुल्हन को गाड़ी से खींचकर अपहरण का प्रयास किया गया।जिससे बारातियों मे हडकंप मच गया।
इस दौरान दूल्हे और उसके परिजनों ने आरोपी युवक को मौके पर ही दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर डाली। दूल्हे के परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी का नाम फैजान है जो दुल्हन का पूर्व प्रेमी निकला।