आज भी खुलेंगे प्रदेश के सभी स्कूल, गांधी जयंती से संबंधित होंगे आयोजन

लखनऊ: एक अक्तूबर को स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान कार्यक्रम के तहत रविवार को प्रदेश में स्कूल खुलेंगे। सभी विद्यालयों में बच्चे सुबह प्रभात फेरी निकालेंगे। इसके बाद विद्यालयों में साफ-सफाई की जाएगी। कार्यक्रम के बाद बच्चों को मिठाई  व दोपहर का भोजन भी दिया जाएगा

अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने सभी बीएसए को इसके लिए विस्तृत निर्देश जारी किए और कहा  कि विद्यालयों में स्वच्छ सारथी क्लब विकसित कर कार्यक्रम का आयोजन कराया जाए।कार्यालयों में भी सुबह 10 बजे से श्रमदान कर साफ-सफाई की जाए। विद्यालय परिसर में कूड़ा, प्लास्टिक एकत्र न हो।

दो अक्तूबर को गांधी जयंती पर निर्धारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए हमारा स्वच्छ विद्यालय व हमारा स्वच्छ कार्यालय’ का प्रचार-प्रसार किया जाए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक अक्तूबर  को सुबह 10 बजे से सामूहिक रूप से स्वच्छ शहर और गांव के लिए एक घंटे श्रमदान का आह्वान किया है। पूरे प्रदेश में पर्यटन विभाग भी एक घंटे की सेवा देकर इसमें योगदान देगा।  ऐतिहासिक स्थलों, विरासत, स्मारकों और धार्मिक स्थानों आदि की सफाई पर विशेष जोर दिया जाएगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.