एनसीईआरटी की नकली किताबें छापने के मामले मे भाजपा नेता का भतीजा गिरफ्तार

एनसीईआरटी की नकली किताबें छापने के मामले में बरेली के भोजीपुरा थाने की पुलिस ने मेरठ में भाजपा नेता संजीव गुप्ता के भतीजे सुशांत सिटी निवासी सचिन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को लेकर यहां से रवाना हो गई है। इस दौरान कई सत्ताधारी नेताओं की ओर से सिफारिशें भी की गईं।

बरेली की भोजीपुरा पुलिस ने छापा मारकर एनसीईआरटी की नकली किताबें पकड़ी थीं। छापेमारी के दौरान 16000 से अधिक किताबें मिली थीं। बाद में पुलिस ने इस मामले में मैनेजर  नफीस अहमद को गिरफ्तार किया था। नफीस ने सभी माफिया के नाम बताए थे। इनमें अवनीश मित्तल, सोनू गुप्ता, पीयूष बंसल, भाजपा नेता संजीव गुप्ता के भतीजे सचिन गुप्ता और राहुल के नाम मुकदमे में बढ़ाए गए थे। इसी मामले में के अप्रैल को कोर्ट से गैरजमानती वारंट जारी हुए थे।

जिस क्षेत्र से सचिन को पकड़ा गया, वहां वह नकली किताबें छपवा रहा था। कई मुकदमे दर्ज होने के बावजूद सचिन ने यह काम नहीं छोड़ा। बरेली पुलिस काफी समय से उसकी तलाश में थी

मेरठ निवासी एक पूर्व विधायक का पीए शिक्षा माफिया अवनीश मित्तल इससे पहले मेरठ में एनसीईआरटी की नकली किताबों का धंधा करता था। किताबें हापुड़ में छापने के बाद मेरठ के परतापुर से सप्लाई की जाती थीं। इस मामले में भी पुलिस की जांच जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.