यूपी बोर्ड ने अभियान चलाकर मार्कशीट में नाम संशोधन के 59 हजार विवाद किए खत्म, सालों से चक्कर लगाने वालों को मिली राहत

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने अंकपत्र में नाम की गड़बड़ी को लेकर परेशान छात्रों को बड़ी राहत दी है। बोर्ड ने अभियान चलाकर सारे विवादों का निस्तारण कर दिया है। इसके लिए जिलों में विशेष शिविर लगाए गए थे। करीब सात साल से लंबित पड़े मामलों को निस्तारित किया गया।

यूपी बोर्ड ने सालों से नाम की स्पेलिंग, पिता का नाम, माता का नाम वाले विवादों को विशेष अभियान चलाकर खत्म कर दिया। इसको लेकर सालों से लोग बोर्ड कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे। बोर्ड ने जिलों में विशेष शिविर लगा कर इन मामलों को खत्म कराया। इसमें 2010 से लेकर 2017 तक के विवाद शामिल हैं।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.