राज्यपाल आनंदी बेन ने कहा ,डिफेंस कॉरिडोर से जुड़े पाठ्यक्रम प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय में शुरू किए जाएं
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश को डिफेंस कॉरिडोर के रूप में बड़ी सौगात मिली है। प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में इससे जुड़े पाठ्यक्रम शुरू किए जाएं ताकि आने वाले तीन-चार वर्षो में इस क्षेत्र में हमारे विश्वविद्यालय विशेषज्ञ तैयार कर सकें और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें। यह बात राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में कही।
राज्यपाल ने कहा कि चीन से कई कंपनियां भारत आई हैं। इसके साथ ही यूपी में लगातार निवेश हो रहे हैं। विश्वविद्यालय इसे अवसर मानते हुए मंथन करें और ऐसे पाठ्यक्रम तैयार करें जो रोजगारपरक हों और उत्तर प्रदेश में सृजित हो रहे रोजगार के नए क्षेत्रों में युवाओं को अवसर प्रदान करें। राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में 161 मेधावियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक वितरित किए। साथ ही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के पदक प्राप्त विजेताओं को पुरस्कृत किया।
प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सोमवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मेधावियों को पदक प्रदान किया। वाणिज्य विभाग के जयशंकर यादव को चांसलर मेडल दिया गया। समारोह में कुल 161 पदक दिए गए। इनमें 102 छात्राएं और 59 छात्र शामिल हैं।
दीक्षांत समारोह में राज्य विश्वविद्यालय में 6 भवनों का लोकार्पण भी किया गया। 112 एकड़ में फैले राज्य विश्वविद्यालय परिसर में दो ई-कार्ट का संचालन भी शुरू हो गया। इस दौरान राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के पदक प्राप्त विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।