नशेबाज पति ने पत्नी का कत्ल कर शव आंगन में दफनाया, लाश को गलाने के लिए डाला नमक
कानपुर के ककवन थाना इलाके के उट्ठा गांव में नशेबाज पति ने पत्नी की हत्या कर शव आंगन में गड्ढा खोदकर नमक डालकर दफना दिया। इसके बाद घर में ताला बंदकर भाग गया। घर से दुर्गंध उठने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर आंगन की खोदाई कर महिला का कंकालनुमा शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है। सहायक पुलिस आयुक्त आईपी सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि उट्ठा गांव के सत्य नारायण के घर से दुर्गंध उठ रही। सूचना मिलते ही एसओ ककवन बृजमोहन फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर जांच पड़ताल की तो आंगन में लगभग एक फिट मिट्टी के नीचे एक कंकालनुमा 10-15 दिन पुराना शव बरामद हुआ।
शव जिस स्थान पर दबा था, उसके ऊपर चारपाई पड़ी थी। फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड ने जांच कर सबूत जुटाए। आशंका है कि अंजली की हत्या कर शव आंगन में ही दफना दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर एडीसीपी विजय ढुल व लाखन सिंह यादव ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि सत्यनारायण के तीन पुत्र सुखधाम, शिवश्याम और घनश्याम हैं। घनश्याम पत्नी अंजली के साथ गांव में ही रहकर खेती बाड़ी कर जीवन यापन करता है, जबकि अन्य सभी कानपुर में रहकर रंगमंच पर अभिनय करते हैं।
घनश्याम लगभग दो साल पहले बिहार की रहने वाली अंजली को ब्याह कर घर लाया था। आसपास के लोगों से पूछताछ में जानकारी मिली कि छह और सात सितंबर को जन्माष्टमी पर्व पर नशे की हालत में घनश्याम और अंजली में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद न तो अंजली दिखी और ना ही घनश्याम।
खोदाई के बाद कंकाल नुमा शव बरामद किया गया है। शव महिला का है या पुरुष का, साथ ही मौत की वजह पता करने के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है मामले की जांच की जा रही है