कानपुर में हैवान बना पिता, डेढ़ वर्ष की मासूम बेटी की गला दबाकर बेरहमी से की हत्या
कानपुर। सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र के तुलसियापुर गांव में कलयुगी पिता ने अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद हत्यारे पिता ने भागने का प्रयास किया तो स्वजन ने शोर मचाया इस पर ग्रामीणों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया और पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया।
तुलसियापुर गांव निवासी राजीव राजपूत पत्नी नेहा और दो बच्चों के साथ रहता है। जिसमें पांच वर्षीय बड़ा बेटा और दूसरी डेढ़ वर्ष की छोटी बेटी लक्ष्मी थी। देर रात राजीव छत पर सो रही अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी को उठाकर नीचे कमरे में ले आया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। सुबह स्वजन उठे तो नीचे जाकर देखा जहां बच्ची को मृत पाकर उन्होंने शोर मचाया।
इस पर राजीव घर से भाग निकला ग्रामीणों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया और पीटने के बाद पुलिस को सूचना देकर उसे उनके सिपुर्द कर दिया। आखिर राजीव ने बेटी की हत्या क्यों की स्वजन भी इसका कारण नहीं बता सके। सेन पश्चिम पर थाना प्रभारी पवन सिंह ने बताया की हत्यारोपित पिता को हिरासत में लिया गया है स्वजन की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।