अमेठी के संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस रद करने पर भड़के वरुण गांधी, डिप्टी सीएम को पत्र लिख कह दी ये बात
अमेठी के संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस निलंबित किए जाने के मामले पर सांसद वरुण गांधी ने कड़ी नाराजगी जताई है। इस सिलसिले में सांसद ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को पत्र लिखकर उक्त कार्रवाई पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है
सासंद ने शुक्रवार को एक्स (ट्वीटर) पर उक्त पत्र को अपलोड कर लिखा है कि गहन जांच के बिना, अमेठी में संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस का त्वरित निलंबन उन सभी व्यक्तियों के साथ अन्याय है, जो न केवल प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बल्कि अपनी आजीविका के लिए भी संस्थान पर निर्भर हैं।
सांसद ने पत्र में लिखा है कि उक्त अस्पताल का शिलान्यास पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1962 में किया था। यह कई दशकों से अमेठी और इसके पड़ोसी जिलों में लोगों की स्वास्थ्य देखभाल सहायता के एक डृढ स्तंभ के रूप में खड़ा रहा है। इसके लाइसेंस के निलंबित किए जाने के निर्णय से स्वास्थ्य देखभाल पहुंच, रोजगार और शिक्षा पर दूरगामी असर पड़ेगा।
इसके अलावा यह अस्पताल सालाना 600 नर्सिंग और 200 पैरामेडिक छात्रों को प्रशिक्षण देकर स्वास्थ्य देखभाल शिक्षा में सराहनीय भूमिका निभाता है। स्पष्टीकरण का कोई अवसर दिए बिना अस्पताल के लाइसेंस को एकतरफा तौर निलंबित करना चिंता पैदा करता है। यह कार्रवाई पूरी तरह अन्यायपूर्ण है।