सीमेंट के रसायन विज्ञान पर वैश्विक सम्मेलन की मेजबानी करेगा भारत, स्विट्जरलैंड-यूएई ने भी की थी दावेदारी

नई दिल्ली: 2027 में इंटरनेशनल कांग्रेस ऑन केमिस्ट्री ऑफ सीमेंट (आईसीसीसी) का आयोजन भारत में होगा। भारत के अग्रणी अनुसंधान और शैक्षणिक संस्थान, राष्ट्रीय सीमेंट और भवन निर्माण सामग्री परिषद ने आईआईटी दिल्ली के साथ मिलकर बैंकॉक में चल रहे 16वें आईसीसीसी के दौरान सम्मेलन की संचालन समिति के सदस्यों के समक्ष भारत की मेजबानी का दावा पेश किया और जरूरी समर्थन हासिल किया। सम्मेलन की मेजबानी के लिए भारत के अलावा स्विट्जरलैंड व संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भी दावेदारी पेश की थी। सीमेंट के रसायन विज्ञान पर अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस अपनी तरह का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित आयोजन है, जो सीमेंट और कंक्रीट के क्षेत्र में अनुसंधान की प्रगति की समीक्षा करता है।

1918 से यह सम्मेलन आमतौर पर चार से छह साल के अंतराल पर आयोजित होता रहा है। यह अकादमिक जगत और सीमेंट उद्योग के बीच एक मजबूत और उपयोगी संबंध बनाने में भूमिका निभाता है। इससे पहले 9वें सम्मेलन का आयोजन 1992 में दिल्ली में किया गया था, जबकि मौजूदा 16वें सम्मेलन का आयोजन 18 से 22 सितंबर के दौरान थाईलैंड के बैंकॉक में किया जा रहा है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.