ओबरा परियोजना के जेई का संदिग्ध हाल मे झाड़ियों के पास मिला शव

ओबरा तापीय परियोजना में कार्यरत जेई का शव संदिग्ध हाल में मिला है। वह  सुबह ड्यूटी के लिए निकले थे और देर रात परियोजना के समीप इंदिरा नगर इलाके में वह मृत हाल में पाए गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

तापीय परियोजना में अवर अभियंता (जेई) के पद पर कार्यरत धनन्जय  पुत्र गरीबदास आवासीय परिसर में रहते थे।  सुबह वह आवास से ड्यूटी पर जाने के लिए निकले थे। इसके बाद से उनका पता नहीं था।शुक्रवार रात करीब 10 बजे परियोजना के समीप इंदिरा नगर इलाके में लोगों ने झाड़ियों के समीप शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मृतक की जेब से मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान धनन्जय के रूप में हुई। पुलिस शव को क़ब्ज़े में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए है। एसओ मिथिलेश मिश्र ने बताया कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। परिजन भी अभी कुछ बता नहीं पा रहे। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर कुछ स्पष्ट हो सकेगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.