पति को छोड़ जिस प्रेमी संग बसाना चाहती थी दुनिया, पैसे देखकर डोल गई उसकी नीयत; पढे़ पूरी खबर

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक प्रेमी ने विवाहित प्रेमिका को ऐसा धोखा दिया कि वो किसी से नजरें नहीं मिला पा रही है। प्रेमजाल में फंसाकर विवाहिता को लाखों के जेवर और नकदी लेकर घर छोड़ने के लिए तैयार किया। इसके बाद आरोपी युवक उसे बिजलीघर चौराहे पर छोड़कर भाग निकला। जेवर और नकदी अपने साथ ले गया। पीड़िता ने थाना सदर में मामला दर्ज कराया है।

थाना सदर क्षेत्र की विवाहिता ने पुलिस को बताया कि पड़ोस में रहने वाले पवन से उसकी दोस्ती हुई थी। युवक ने बीते एक जुलाई को बाहर घुमाने ले जाने के बहाने घर से बुलाया। आरोपी ने घर से जेवरात लाने के लिए भी कहा था। वो उसकी बातों में इस तरह फंस गई कि लाखों के जेवरात और 50 हजार रुपये लेकर रात 10 बजे बिजलीघर चौराहे पर पहुंची। यहां वह ऑटो से कई घंटे तक घुमाता रहा। छेड़खानी भी की।

विवाहिता के मुताबिक, बाद में पवन ने उससे थैला ले लिया। कुछ देर में आने की कहकर गायब हो गया। वह किसी तरह मायके पहुंची और मां को पूरी घटना बताई। पीड़िता का कहना है कि वह रिपोर्ट दर्ज नहीं कराना चाहती थी, लेकिन आरोपी युवक को सबक सिखाना जरूरी था। इंस्पेक्टर सदर नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.