मॉरीशस के प्रधानमंत्री कल आएंगे वाराणसी, काशी विश्वनाथ धाम में लगाएंगे हाजिरी

वाराणसी। -20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद्र जुगनाथ सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर सुबह 10 बजे के करीब वाराणसी आएंगे। एयरपोर्ट से नदेसर स्थित होटल जाएंगे। शाम को काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन करेंगे और गंगा आरती देखेंगे। मंगलवार सुबह बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

वाराणसी की पुलिस और प्रशासनिक अमला उनके आगमन की तैयारियों में जुट गया है। ये उनका तीसरा वाराणसी दौरा होगा। इससे पहले वो बीते साल अप्रैल में वाराणसी आए थे। उससे पहले मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ जनवरी 2019 में वाराणसी आए थे। तब उन्होंने 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में हिस्सा लिया था। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के अलावा भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ का भ्रमण किया था। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवींद जुगनाथ का बलिया से गहरा नाता है। उनके पूर्वज बलिया के ही रहने वाले हैं।

मॉरीशस के पीएम प्रविंद जुगनाथ का वाराणसी में भव्य स्वागत होगा। एयरपोर्ट से नदसेर स्थित होटल तक बच्चे जगह-जगह उनका स्वागत करेंगे। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी तैयारी है

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.