शेयर बाजार में गिरावट के बीच एलआईसी के स्टॉक में बंपर तेजी, 691 रुपये प्रति शेयर हुआ भाव
नई दिल्ली, देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के शेयर में बुधवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत में एलआईसी का शेयर 661.85 पर खुला। अब तक के कारोबारी सत्र में शेयर ने 691 का उच्चतम स्तर छुआ है। दोपहर 12 बजे शेयर 3.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 682.15 पर कारोबार कर रहा था। एलआईसी के शेयर में पिछले तीन महीने में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि, YTD (Year To Date) आधार पर ये फ्लैट बना हुआ है। कारोबारी सत्र में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। एक समय शेयर एनएसई पर शेयर 4.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 691 के स्तर को भी छू गया।
एलआईसी के शेयर की मौजूदा कीमत के मुताबिक, कंपनी की मार्केट कैप 4.32 लाख करोड़ रुपये है और शेयर पीई रेश्यो 9.60 है। वहीं, एलआईसी की डिविडेंड यील्ड 0.44 प्रतिशत है।
हाल ही में एलआईसी की ओर से एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया था कि कंपनी की ओर से एलआईसी म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के साथ आईडीबीआई म्यूचुअल फंड के विलय लेनदेन की योजना के अनुसार राइट्स इश्यू में पूंजी निवेश की है
एलआईसी द्वारा एलआईसी म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के 956 राइट इश्यू 2,58,851 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे गए हैं और कंपनी की ओर से कुल 24.75 करोड़ का निवेश किया गया है।