आधी रात में प्रधानाचार्य नेअपने घर में रह रही किरायेदार छात्राओं को डंडों से पीटा, मुकदमा हुआ दर्ज

 सुल्तानपुर ; राजकीय हाईस्कूल कन्धई मधूपुर प्रतापगढ़ में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत शैलेश सिंह ने अपने आवास के ऊपर किराए पर रह रही छात्राओं को सोमवार की देर रात डंडों से पीटा। चीख-पुकार पर उठे पड़ोसियों ने किसी तरह छात्राओं को बचाया। पुलिस ने आरोपी प्रधानाचार्य को हिरासत में लेकर केस दर्ज किया है।

बढ़ैयावीर मोहल्ले में केएनआईपीएसएस के पूर्व वाणिज्य संकाय अध्यक्ष डॉ. राम सकल सिंह का आवास है। उनके पुत्र शैलेश सिंह वर्तमान समय में राजकीय हाईस्कूल कन्धई मधूपुर प्रतापगढ़ में प्रधानाचार्य के रूप में कार्यरत हैं। उनके मकान के ऊपरी तल पर तीन छात्राएं किराए पर रहती हैं।

सोमवार की रात एक बजे के करीब जब छात्राएं गहरी नींद में सो रहीं थीं तभी घर में अकेले रह रहे शैलेश सिंह ने दरवाजा खटखटाया। आरोप है कि दरवाजा खोलने पर प्रधानाचार्य छात्राओं को डंडे से पीटने लगे। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। चीखपुकार पर पड़ोसी भी आ गए। किसी तरह से छात्राओं ने 112 पर फोन किया।

पुलिस मौके पर पहुंची और प्रधानाचार्य को कोतवाली में लेकर आई। छात्राओं के परिजन व रिश्तेदार भी कोतवाली पहुंच गए। रात में कोतवाली में भी प्रधानाचार्य ने जमकर बवाल काटा। कई पुलिस वालों से आरोपी प्रिंसिपल की कहासुनी हुई। पुलिस ने आरोपी प्रधानाचार्य पर केस दर्ज किया।

मंगलवार को घटना की जानकारी होने पर सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी कोतवाली नगर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित पक्ष व आरोपी प्रधानाचार्य से घटना के संबंध में पूछताछ की। उन्होंने बताया कि आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ मारपीट करने, धमकी देने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.