आधी रात में प्रधानाचार्य नेअपने घर में रह रही किरायेदार छात्राओं को डंडों से पीटा, मुकदमा हुआ दर्ज
सुल्तानपुर ; राजकीय हाईस्कूल कन्धई मधूपुर प्रतापगढ़ में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत शैलेश सिंह ने अपने आवास के ऊपर किराए पर रह रही छात्राओं को सोमवार की देर रात डंडों से पीटा। चीख-पुकार पर उठे पड़ोसियों ने किसी तरह छात्राओं को बचाया। पुलिस ने आरोपी प्रधानाचार्य को हिरासत में लेकर केस दर्ज किया है।
बढ़ैयावीर मोहल्ले में केएनआईपीएसएस के पूर्व वाणिज्य संकाय अध्यक्ष डॉ. राम सकल सिंह का आवास है। उनके पुत्र शैलेश सिंह वर्तमान समय में राजकीय हाईस्कूल कन्धई मधूपुर प्रतापगढ़ में प्रधानाचार्य के रूप में कार्यरत हैं। उनके मकान के ऊपरी तल पर तीन छात्राएं किराए पर रहती हैं।