औरैया में बाइक और कपड़ा शोरूम में लगी आग, करोड़ों का हुआ नुकसान 

औरैया जिले में सहार कस्बे के बाइक और कपड़ा शोरूम में सुबह नौ बजे अचानक भीषण आग लग गई। जब तक लोग काबू पाते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर औरैया, दिबियापुर, बिधूना से फायर ब्रिगेड की पहुंचीं टीमें आग पर काबू पाने में जुटी हैं।

आग लगाने से करोड़ों रूपये नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंचे हैं। सहार में संजीव अग्निहोत्री का एक भवन है, जिसमें ऊपरी हिस्से में बाइक और नीचे के हिस्से में कपड़े का शोरूम है। रविवार सुबह अचानक से दोनों दुकानों में आग लग गई।

धुआं निकलता देख आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग भड़क उठी। शोरूम में 50 से अधिक बाइक होना बताया गया है। शोरूम मालिक ने शार्ट सर्किट से आग लगने की आंशका जताई है। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में लगी है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.