भदोही की कालीन कंपनी में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख
भदोही रेलवे स्टेशन के समीप स्थित के-इंटरनेशनल कालीन कंपनी में रविवार की सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों का कच्चा माल जलकर राख हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस दौरान घंटों अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।
आग से उठ रही लपटों और धुआं को देखकर कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी घबरा गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना कंपनी के मालिक को देते हुए आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। दूसरी तरफ पुलिस को सूचना लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी गई। सूचना दिए जाने के लगभग आधे घंटे बाद एक दमकल गाड़ी पहुंची और आग बुझाने में जुट गई, लेकिन गोदाम में रखे कच्चे माल के कारण आग और भी विकराल होती जा रही थी। इस बीच आधे घंटे बाद दूसरी अग्निशमन की गाड़ी भी पहुंची। आग इतनी विकराल थी कि अग्निशमन की दोनों गाड़ियों के पानी समाप्त हो गए। जिससे वाहनों को भटकना पड़ा। लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका। पीड़ित कालीन निर्यातक कमरूद्दीन अंसारी ने बताया कि आग के कारण गोदाम में रखा कच्चा माल काती के अलावा तैयार माल जलकर राख हो गया है। कितना नुकसान हुआ है। यह पूरी तरह से आग बुझने पर ही पता चल सकेगा। वहीं आग किस तरह से लगी। इसकी भी जानकारी नहीं हो सकी है।