राजस्थान से बिहार जा रही 32 लाख की शराब समेत पांच तस्कर गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच और कोतवाली की संयुक्त टीम ने  शराब तस्करी के दो गिरोह का भंडाफोड़ किया। टीम ने दोनों गिरोह के सरगना सहित पांच तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 32 लाख की अवैध शराब सहित फर्जी नंबर प्लेट लगे वाहन बरामद की। गिरोह के सदस्य शराब को राजस्थान से बिहार ले जाकर ऊंचे दामों में खपाने की तैयारी में थे।

तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए अलग-अलग प्रांतों में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चले थे। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ राजस्थान में दुष्कर्म, हत्या सहित अन्य गंभीर मामल दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि निकाय चुनाव को लेकर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। क्राइम ब्रांच के अलावा पुलिस की अलग-अलग टीमें रात में लगातार गश्त कर चेकिंग अभियान चला रही हैं। इसी कड़ी में ज्ञानपुर कोतवाली और क्राइम ब्रांच की टीम दुर्गागंज तिराहे के पास चेकिंग अभियान चला रही थी।

इस बीच दो चार पहिया वाहनों को चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई।  दोनों वाहनों में दो अलग-अलग गिरोह के सदस्य सवार थे। एसपी ने बताया कि दोनों गिरोह के पास से 32 लाख रुपये की कीमत के कुल 38 पेटी  बरामद किए।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे शराब को राजस्थान से ले जाकर बिहार में महंगे दामों पर बेचते हैं। पकड़ी गई शराब को भी बिहार ले जाने की योजना थी। हाइवे पर चेकिंग के डर से अंदर के रास्ते से होकर बिहार जाना चाहते थे। यह भी बताया कि पुलिस को चकमा देने के लिए अलग-अलग प्रांतों में फर्जी नंबर प्लेट का प्रयोग करते थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.