स्कूल में मिड-डे-मिल में मिले कीड़े, तीन दर्जन से अधिक बच्चों की बिगड़ी तबीयत

गोरखपुर: स्कूल में शनिवार को मिड डे मील में कीड़े मिले।  भोजन करने से तीन दर्जन से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए हैं। बीमार बच्चों का स्थानीय चरगांवा स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम जांच में जुट गई है। स्कूलों में राजमा चावल की आपूर्ति अक्षय पात्रा द्वारा की गई थी।

शनिवार को मेन्यू के अनुसार मिड डे मील में बच्चों को राजमा चावल दिया जाना था। कंपोजिट स्कूल सराय गुलरिहा में अक्षय पात्रा के वाहन द्वारा भोजनावकाश से पूर्व भोजन पहुंचा दिया गया। सराय गुलरिहा में सुबह 10:30 बजे बच्चों को भोजन परोसना शुरू किया गया। लगभग 50 बच्चे जैसे ही भोजन करके उठे उन्हें उल्टी के साथ चक्कर आने लगा। इसके बाद अन्य बच्चों को खाना खाने से राेक दिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर ग्राम प्रधान सुमित कुमार साहनी भी पहुंच गए। भोजन देखने पर पता चला कि राजमा में कीड़ा था। मौके पर अक्षय पात्रा के कर्मचारियों द्वारा खाना फेंकने का प्रयास किया गया तो उन्हें ग्राम प्रधान ने रोक दिया। इसको लेकर ग्राम प्रधान से उनकी नोकझोंक भी हुई। शिकायत करने पर पुलिस भी पहुंच गई और फोन कर एंबुलेंस बुलाकर बच्चों को अस्पताल पहुंचाया।

बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिलने पर मौके पर जिला समन्वयक मिड डे मील को भेजा गया है। खाने का सैंपल जांच के लिए रखा गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम जांच कर रही है। बीमार बच्चों का इलाज स्वास्थ्य केंद्र पर कराया जा रहा है। जांच रिपोर्ट के बाद दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.