कावंड़ियों के डीजे में उतरा करंट, तीन झुलसे, एक की हालत गंभीर
रामपुर: शिवतेरस के मौके पर हरिद्वार से कावंड़ लेकर आ रहे तीन कावड़िए 11 हजार की लाइन की चपेट में आ गए। दरअसल क्षेत्र के रम्पुरा गांव निवासी गौरव कुमार, परमीत कुमार और प्रदीप समेत सभी डांक कावड़ लेने के लिए गए थे।
कावंड़ के जत्थे में शामिल अरुण कुमार ने बताया कि सभी कावड़िए, कावंड़ और जल चढ़ाने के लिए शाहबाद के परौता मंदिर पर जा रहे थे। जाते समय लगभग 11 बजे शाहबाद के ही ऊंचा गांव में पहुचंते ही कावड़ियों का डीजे 11 हजार की लाइन से टच हो गया। टच होते ही डीजे में करंट में उतर आया। करंट की चपेट में उपरोक्त तीनों लोग आ गए। करंट में चपेट में आते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। उपरोक्त तीनों युवक नीचे आ गिरे। तीनों को तुरंत सीएचसी लाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। जिसमें गौरव की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि परमीत और प्रदीप दोनों स्वस्थ्य थे। गौरव को सीएचसी में भर्ती कर लिया गया है।