असलहा फैक्टरी पर पुलिस ने की छापेमारी , बंदूक समेत 14 तमंचे और उपकरण बरामद

यूपी के फतेहपुर  जिले में पुलिस ने खरीददार बनकर असलहा फैक्टरी पकड़ी है। फैक्टरी से बंदूक समेत 14 तमंचे बरामद किए। नवागांतुक कप्तान ने गुडवर्क का खुलासा किया है। आरोपी कई साल से क्षेत्र में फैक्टरी संचालित कर रहा था।

पुलिस लाइन में एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि मलवां थाना क्षेत्र के पनई इनायतपुर गांव में असलहा फैक्टरी संचालन की पुलिस को सूचना मिली थी। गांव स्थित एक खंडहर में थानाध्यक्ष मुकेश सिंह और स्वॉट टीम प्रभारी द्वितीय विंध्यवासिनी तिवारी की संयुक्त टीम ने  छापामारी की।

मौके से असलहा बनाने वाले पनई इनायतपुर निवासी रावेंद्र उर्फ धौकल विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर आठ तमंचे 315 बोर, चार तमंचे 12 बोर, एक 12 बोर की बंदूक, एक अर्धनिर्मित तमंचा और तमंचा बनाने के उपकरण खंडहर से बरामद किया।

थानाध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि कई दिन पहले असलहा फैक्टरी संचालन की भनक लगी थी। पुलिस ने फैक्टरी संचालक से संपर्क किया। कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव में असलहों की जरूरत बताई थी। झांसे में आकर संचालक रावेंद्र असलहे देने को तैयार हो गया था। जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ा जा सका है।

फैक्टरी संचालक खरीददारों को असलहे पर गारंटी देता था। असलहों को गुणवत्तापरक होने का दावा करता था। आरोपी से सादी वर्दी में पुलिस डील करने पहुंची थी। तभी उसने असलहा खराब होने पर बदलने की गारंटी तक ली थी। साथ ही, सुधारने की बात भी कही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.