अयोध्या में वंदे भारत ट्रेन पर हुआ पथराव, कई शीशे टूटे, लहूलुहान होने से बचे यात्री
लखनऊ: देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस लगातार पत्थरबाजी का शिकार हो रही है जहां भी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की जा रही है वहां पर लोग पत्थर फेंकने से बाज नहीं आ रहे हैं। नौ जुलाई से गोरखपुर से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का कामर्शियल रन शुरू हुआ तो दो दिन बाद ही 11 जुलाई को ट्रेन पर पत्थर बरसा दिए गए। पत्थरबाजी होने से ट्रेन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है और ऊपरी हिस्सा भी डैमेज हुआ है। राहत की बात ये है कि पत्थरबाजी में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। ट्रेन पर पत्थर फेंके जाने की घटना अयोध्या से पहले सोहावल में हुई है।
वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से लखनऊ के लिए रवाना हुई थी। ट्रेन सुबह अयोध्या के सोहावल स्टेशन पहुंचने वाली थी। इससे पहले ही किसी ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। इससे कोच सीएम वन में सीट संख्या 33, 34, कोच सी3 में 20, 21, 22, कोच सी5 में 10, 11, 12 और कोच ई1 में सीट संख्या 35 36 के पास के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए
सात जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर से लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। नौ जुलाई से ट्रेन का विधिवत संचालन शुरू हुआ था। यह ट्रेन सुबह गोरखपुर से लखनऊ के लिए रवाना होती है। शाम 7:15 बजे लखनऊ से वापस गोरखपुर जाती है।