पति ने चाकुओं से गोदकर पत्नी की निर्मम हत्या की, गले और पेट में किए पांच वार, आरोपी गिरफ्तार
यूपी के उन्नाव जिले में ईदगाह मोहल्ले में पति ने पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। गले और पेट में करीब पांच वार किए हैं। घटना के बाद आरोपी भाग निकला। एएसपी, सीओ और कोतवाल फोर्स के साथ पहुंचे और जांच की। आरोपी के पास फोन होने से उसे लोकेशन ट्रेस हुई और जिला अस्पताल के पास से रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया।
सदर कोतवाली के मोहल्ला ईदगाह निवासी शाइस्ता परवीन उर्फ बानो का पति लुकमान उर्फ शीबू से आए दिन विवाद होता रहता था। रविवार रात करीब 12:30 बजे दोनों के बीच फिर विवाद शुरू हो गया। गुस्साए लुकमान ने पत्नी के गर्दन और पेट में चाकू से पांच वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी मौके से भाग निकला। घटना की सूचना पर एसपी शशिशेखर, सीओ सिटी आशुतोष कुमार, कोतवाल अश्वनी कुमार मिश्रा, और किला चौकी इंचार्ज प्रदीप यादव घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। आरोपी के पास मोबाइल होने से तत्काल उसे सर्विलांस पर लगाया गया। जिला अस्पताल के पास लोकेशन मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक की मां चंदा परवीन के पुलिस ने बयान दर्ज किए हैं। उन्होंने बताया कि बहू बेटे में आपस में ही किसी ना किसी बात को लेकर विवाद होता ही रहता था। रविवार रात में भी खाना खाने के बाद दोनों सोने की बात कह कर कमरे में चले गए। कुछ देर बाद बचाओ बचाओ की आवाजें आने लगी जब तक हम लोग पहुंचते बहू की हत्या हो चुकी थी। मृतका के दो बेटियों में एक 2 साल की और दूसरी 4 महीने की है। मायका महाराष्ट्र के नागपुर में है परिजनों को सूचना दी गई है।
सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि पति-पत्नी के आपसी विवाद में हत्या हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी भी पुलिस हिरासत में है।