सपा के मेयर प्रत्याशी संजीव सक्सेना ने वापस लिया नामांकन
बरेली में सपा के मेयर प्रत्याशी संजीव सक्सेना ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। दोपहर संजीव सक्सेना अपने समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे। नाम वापसी के बाद उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर यह फैसला लिया है। दूसरी ओर पूर्व मेयर डॉ आईएस तोमर सपा नेताओं के साथ प्रेस वार्ता करेंगे। डॉ तोमर ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया है। सपा ने उनको समर्थन दिया है। बीते दो दिनों में घटे घटनाक्रम से बरेली में चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है।
सपा ने संजीव सक्सेना को मेयर पद का प्रत्याशी घोषित किया था। इसके बाद संजीव ने सपा के सिंबल पर नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं सपा नेता पूर्व मेयर डॉ आईएस तोमर ने भी नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। नामांकन के बाद तोमर ने कहा था कि उन पर सपा मुखिया अखिलेश यादव का आशीर्वाद है। सपा ने डॉ. तोमर को समर्थन देने का एलान कर दिया।