तीन दिवसीय यात्रा पर मलयेशिया पहुंचे राजनाथ,मलयेशिया के रक्षा मंत्री मोहम्मद हसन से रक्षा सहयोग पर चर्चा की
नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मलयेशिया की अपनी तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा शुरू कर दी है। राजनाथ सिंह ने कुआलालंपुर में मलयेशिया के रक्षा मंत्री मोहम्मद हसन से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने रक्षा सहयोग पर चर्चा की।
राजनाथ सिंह ने बैठक को लेकर कहा कि मलयेशिया के रक्षा मंत्री मोहम्मद हसन के साथ आज एक उत्कृष्ट बैठक हुई। इस दौरान, हम लोगों ने व्यापक द्विपक्षीय रक्षा जुड़ाव के विविध स्तंभों की समीक्षा की। साथ ही भारत-मलयेशिया रक्षा सहयोग के चौथे दशक के रोडमैप पर भी चर्चा की।
मलयेशिया की अपनी तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुरू कर दी है। वह रविवार को कुआलालंपुर पहुंचे। उनका वहां मौजूद भारतीय प्रवासियों ने स्वागत किया। इस दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारे लगाए गए। बताया जा रहा है कि यहां वह रक्षा संबंधों को और मजबूत करेंगे साथ ही रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाएंगे। राजनाथ सिंह इस यात्रा के दौरान मलयेशिया के प्रधानमंत्री वाई बी दातो सेरी अनवर बिन इब्राहिम से भी मुलाकात करेंगे।