मंदिर के पुजारी की धारदार हथियार से की हत्या, जले हुए पाए गए शरीर पर पड़े हुए कपड़े

रायबरेली जिले के डीह थाना क्षेत्र में शनिवार की रात गांव से बाहर सड़क किनारे बूढ़े बाबा मंदिर में रह रहे पुजारी की भारी वस्तु और धारदार हथियार से प्रहार करके नृशंस हत्या कर दी गयी। हत्यारोपियों ने पुजारी के गुप्तांग में भी प्रहार किया। पुजारी के कपड़े झुलसे हुए थे। पुजारी का  मंदिर में शव मिलने से दहशत फैल गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक के अलावा फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू की और परिजनों से पूछताछ की। कमालपुर बडै़ला निवासी मेड़ई राम  गांव से आधा किलोमीटर दूर अपने खेत के पास मंदिर बनाकर 12 वर्ष से रहते थे और मंदिर में पूजा पाठ करते थे। गांव में बेटे और बहू रहती हैं।

आज सुबह बाबा मेड़ई राम का शव मंदिर के ऊपरी हिस्से में बनी छत पर रक्तरंजित अवस्था में मिला और पुजारी के शरीर पर पड़े कपड़े झुलसे हुए थे और गुप्तांग के पास किसी धारदार चीज से प्रहार किया गया था। सिर में भी चोट के निशान थे। पुजारी की हत्या की खबर से क्षेत्र में दहशत फैल गई। लोगों का जमावड़ा लग गया। मौके पर फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।

बाबा मेड़ईराम की पत्नी कैलासा की 12 वर्ष पूर्व मौत हो गयी थी तभी से बाबा गांव से बाहर पत्नी की समाधि के पास ही मन्दिर बनाकर यहीं रहने लगे थे। बाबा के चार बेटे फूलचंद, अरुण, सोनू और चंदन के अलावा एक बेटी उर्मिला है। सभी बेटों और बेटी का विवाह हो चुका है। सभी गांव वाले घर में रहते हैं। बाबा के नाम दस बीघा जमीन है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.