आपत्तिजनक स्थिति में प्रेमी-प्रेमिका को देखकर गुस्साए परिजनो ने उठाया खौफनाक कदम।

बहराइच: प्रेमिका से मिलने गए एक युवक की उसके घर में बांके से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। महिला के परिजनों ने युवक को आपत्तिजनक हालत में उसके साथ देख लिया था। महिला के पति और परिजनों पर हत्या का आरोप है।

पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है। इस हमले में महिला को भी गंभीर चोट लगी है जिसको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बहराइच कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ककरा नेवादा गांव में देर रात्रि प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर दी गई और प्रेमिका गंभीर रूप से घायल है। जिसको अस्पताल भेज दिया गया है।

ककरा गांव निवासी लल्लू  का गांव की ही महिला सुशीला  से प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था। शुक्रवार रात्रि को लगभग 12 बजे दोनों को परिजनों ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। जिससे महिला के पति व अन्य लोगों ने बांके से काटकर युवक की हत्या कर दी। मृतक अपने पीछे 3 बच्चों को छोड़ गया।

लाश को कब्जे में लेकर कोतवाली देहात पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसपी प्रशांत वर्मा का कहना है दोषियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.