केरल में समान नागरिक संहिता के खिलाफ उतरे मुस्लिम संगठन, कानूनी और राजनीतिक लड़ाई लड़ने का फैसला

केरल:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लाने के एलान के बाद से ही इसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के नेतृत्व में केरल में मुस्लिम संगठनों के एक समूह ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के खिलाफ राजनीतिक और कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला किया है।

यह फैसला मंगलवार को कोझिकोड में हुई मुस्लिम संगठनों की बैठक के बाद लिया गया है। बैठक में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल जमियातुल उलमा के दो गुट, केरल नदवथुल मुजाहिदीन के गुट, जमात-ए-इस्लामी हिंद, मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी और मुस्लिम सर्विस सोसाइटी जैसे मुस्लिम संगठन शामिल थे।

बैठक के बाद आईयूएमएल के प्रदेश अध्यक्ष पनक्कड़ सैयद सादिक अली शिहाब थंगल ने कहा कि यूसीसी देश की सामाजिक व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा। इससे न केवल मुसलमान बल्कि आदिवासी और पूर्वोत्तर राज्यों के लोग भी प्रभावित होंगे। इसलिए सभी को मिलकर जिम्मेदाराना तरीके से इसका जवाब देना चाहिए। हमें साथ होकर राजनीतिक और कानूनी लड़ाई लड़नी होगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.