जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित हुई।
सुल्तानपुर -जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रभागीय निदेशक, सा0वा0 वन प्रभाग आर0के0 त्रिपाठी द्वारा समस्त विभागों को शासन से आवंटित लक्ष्य में आंशिक संशोधन करते हुए विभिन्न विभागों से लक्ष्य के सापेक्ष और अधिक वृक्षारोपण किये जाने का आग्रह किया गया। उन्होंने कृषि विभाग के लक्ष्य में बढ़ोत्तरी करते हुए उप कृषि निदेशक को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि शासन से बहुत जल्द ही वृक्षारोपण कार्यक्रम की तिथि निर्धारित कर दी जायेगी। इसलिये सभी विभाग अपनी-अपनी रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध करा दें।मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभाग लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण कार्यक्रम को सम्पन्न बनाने की तैयारियाॅ अभी से सुनिश्चित कर लें तथा समय से पहले ही नर्सरी से पौधे प्राप्त कर लें।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि सभी विभाग अपने-अपने लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण कराएं।