सिंचाई कर रहे दो किसानों की गोली मारकर हत्या, गांव में कई थानों की फोर्स लगाई गई
सुल्तानपुर: सुल्तानपुर जिले के कादीपुर के अखंडनगर थाना क्षेत्र के मरूई कृष्णदासपुर मे बीती देर रात खेत की सिंचाई कर रहे दो किसानों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटनास्थल पर तनाव के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। एसपी सोमेन वर्मा ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।
मरूई कृष्णदासपुर गांव के ही खेत की सिंचाई कर रहे किसान धर्मराज मौर्य एवं विजय कुमार राजभर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अखंड नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटनास्थल पर थानाध्यक्ष अखंडनगर, क्षेत्राधिकारी शिवम मिश्रा समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है। घटनास्थल पर भारी भीड़ एकत्रित है। किसी भी बवाल की आशंका को लेकर जिला प्रशासन ने कई थानों की पुलिस बल को गांव में तैनात कर दिया है।
घटना का कारण पुलिस जमीनी रंजिश बता रही है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। सीओ कादीपुर शिवम मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया भूमि विवाद सामने आ रहा है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।