बिधनू में ग्राम प्रधान के पति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
कानपुर के बिधनू में ग्रामपंचायत बकौली के ग्राम प्रधान पति श्रीराम पांडे की कुल्हाड़ी से वार कर अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। पत्नी सरोज वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं। भतीजे रेवतीरमण के मुताबिक रविवार शाम को चाचा श्रीराम बाइक से सब्जी लेने कठारा गांव गए थे। देर रात तक घर वापस न आने पर कई बार फोन मिलाया गया तो फोन स्विच ऑफ बता रहा था। सुबह परिजनों ने खोजबीन शुरू की।
जिसपर बकौली और गोसरा गांव के बीच कच्चे चकरोड में उनका शव औंधे मुंह पड़ा मिला। हमलावरों ने सिर पर कुल्हाड़ी से कई वार कर उनकी हत्या कर दी। सब्जी का झोला, मोबाइल और उनकी बाइक शव के पास पड़ी थी। सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू की। बिधनू थाना प्रभारी प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।