आज गोरखनाथ और एम्स थाने के भवन का लोकार्पण करेंगे सीएम, आधुनिक सुविधाओं से है लैस

गोरखपुर:  नवनिर्मित गोरखनाथ थाने के प्रशासनिक भवन और एम्स थाने का  दोपहर सीएम योगी आदित्यनाथ लोकार्पण करेंगे। गोरखनाथ मंदिर परिसर से ही सीएम योगी नवनिर्मित एम्स थाना भवन का लोकार्पण करेंगे।

गोरखनाथ थाना का नवनिर्मित प्रशासनिक भवन, संभवतः प्रदेश का पहला बहुमंजिला थाना है, जो सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशंड है। 17 करोड़ 10 लाख 94 हजार रुपये की लागत से बना गोरखनाथ थाने का प्रशासनिक भवन बेसमेंट, भूतल और तीन मंजिल तक विस्तारित है। इसका बेसमेंट एरिया पार्किंग के लिए है।

भूतल पर फीमेल हेल्पडेस्क, पूछताछ व स्वागत कक्ष, एसएचओ रूम, मालखाना, पुरुष लॉकअप, महिला लॉकअप, शस्त्रागार, कार्यालय, इंट्रोगेशन रूम, मेल-फीमेल टॉयलेट ब्लॉक बनाया गया है। प्रथम तल पर विवेचना कक्ष, सीसीटीएनएस रूम, मीटिंग हाल, फीमेल सब इंस्पेक्टर केबिन व मेल-फीमेल टॉयलेट ब्लॉक स्थित है। द्वितीय तल पर किचेन, मेल सब इंस्पेक्टर केबिन, वाशिंग लॉबी, पैंट्री युक्त डायनिंग हाल तथा मेल-फीमेल टॉयलेट ब्लॉक की सुविधा है।

तृतीय तल पर कुल 40 कांस्टेबल की क्षमता वाले तीन अलग-अलग बैरक, मेल सब इंस्पेक्टर केबिन, मेल-फीमेल टॉयलेट ब्लॉक बनाया गया है। एम्स थाना जनपद के नवसृजित थानों में से एक है। भूतल व दो मंजिल तक निर्मित एम्स थाना के प्रशासनिक भवन पर 5 करोड़ 41 लाख 95 हजार रुपये की लागत आई है। भूतल पर स्वागत कक्ष, टॉयलेट सुविधायुक्त शिकायत कक्ष, टॉयलेट सुविधायुक्त एसओ रूम, एसआई रूम, स्टाफ रूम, मेल लॉकअप, फीमेल लॉकअप, मालखाना, कार्यालय, मेल-फीमेल टॉयलेट ब्लॉक बनाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.