फुफेरे भाई ने मासूम का अपहरण के बाद किया दुष्कर्म,आरोपी को भेजा जेल
फतेहपुर जिले में सात साल की बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म करने वाले फुफेरे भाई को पुलिस ने जेल भेजा है। पुलिस ने कोर्ट में बच्ची और उसकी मां के बयान दर्ज कराए हैं। आरोपी पर अपहरण, पाक्सो एक्ट, दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था।
मलवां थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात गोदभराई का कार्यक्रम था। कार्यक्रम से भाई को घर बुलाने के लिए छोटी सात साल की बहन रात करीब नौ बजे गई थी। रास्ते से रिश्ते में फुफेरा भाई प्रीतम उर्फ जितेंद्र कुशवाहा नमकीन दिलाने का झांसा देकर बच्ची को रामराज लोधी बाग ले गया था।
बाग में बच्ची के साथ गलत काम किया था। करीब रात डेढ़ बजे बच्ची जंगल से मिली थी। घर पहुंचने पर बच्ची ने आपबीती बताई थी। उन्होंने घटना की पुलिस को सूचना दी थी। थानाध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा गया है।
आरोपी मूल रूप से बिंदकी कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। कई साल से बच्ची के गांव में रिश्तेदार के घर में रह रहा है। उसका डीएनए सैंपल और घटना के दौरान पहने कपड़े सुरक्षित किए गए हैं। विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी।