एयरफोर्स के जूनियर कमीशन ऑफिसर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

दिल्ली:  दक्षिण जिला पुलिस में  सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब त्यागराज स्टेडियम के पास स्थित पार्क में एयर फोर्स के जूनियर कमीशन ऑफिसर का शव पेड़ से लटका मिला। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स में रखवा दिया है।

मृतक की पहचान गोरखपुर यूपी निवासी अखिलेश्वर मिश्रा के रूप में हुई। वह प्रधानमंत्री आवास के सामने स्थित एयरफोर्स कार्यालय में जूनियर कमीशन ऑफिसर के पद पर तैनात थे और त्याग राज स्टेडियम के पास स्थित सरकारी आवासीय परिसर में रहते थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार शुरुआती जांच में यह पता लगा है कि कुछ दिन पहले वह ठगी का शिकार हो गए थे और उनकी अच्छी खासी रकम हड़प ली गई थी।

पुलिस को पार्क में उनके पास से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने ठगी का शिकार होने की बात कही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स में रखवा दिया है। सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। साथ ही जिले के सीनियर पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.