असलहों की डिलीवरी देने आए तस्कर को एसटीएफ ने दबोचा, पांच पिस्टल और नौ मैगजीन बरामद
वाराणसी: एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने शुक्रवार को सारनाथ रेलवे स्टेशन के बाहर से असलहा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर के पास से .32 बोर की पांच देसी पिस्टल और नौ मैगजीन बरामद की गई है। आरोपी की पहचान देवरिया जिले के बरहज थाना के लक्ष्मीपुर खोरी निवासी संग्राम सिंह के रूप में हुई है।
संग्राम के खिलाफ सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। साथ ही उसे पुलिस को सौंप दिया गया। एसटीएफ की वाराणसी इकाई के एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अंतरराज्यीय स्तर पर असलहों की तस्करी करने वाले तस्करों के संबंध में जानकारी मिली थी। पता लगा कि शुक्रवार को सारनाथ रेलवे स्टेशन के बाहर असलहों के साथ तस्कर संग्राम सिंह आएगा।
सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने टीम के साथ घेराबंदी कर संग्राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में असलहा लेने आने वालों के संबंध में अहम जानकारियां मिली हैं। जल्द ही वह भी कार्रवाई की जद में आएंगे।