पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर आएंगे वाराणसी, क्रिकेट स्टेडियम के साथ देंगे करोड़ों की सौगात
वाराणसी: अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सावन के पहले सप्ताह में सात जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। पीएम सात जुलाई को अपराह्न चार बजे वाराणसी पहुंचेंगे। यहां रिंग रोड किनारे वाजिदपुर गांव में पीएम एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सहित काशी के विकास को गति देने वाली सैकड़ों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके बाद बरेका के अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन की सूचना के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है और कार्यक्रम की अंतिम रुपरेखा तय करने में जुट गया है।
प्रधानमंत्री बरेका अतिथि गृह में ही रात्रि विश्राम करेंगे। आठ जुलाई को भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करके आगामी लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे। पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री की जनसभा ऐतिहासिक होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को जनसभा से पहले केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। साथ ही पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को घर की चाबी सहित अन्य किट भी देंगे। प्रशासन की ओर से मंच पर पीएम के हाथों किट और प्रमाण पत्र पाने वाले लाभार्थियों की सूची बनाई जा रही है