लापता किशोरियों को पुलिस ने खोज निकाला, बोलीं- हमें साथ-साथ जीना है, जानिए पूरा मामला
इटावा जिले के जसवंतनगर कस्बा में पिछले हफ्ते गायब हुईं दो किशोरियों को पुलिस ने सुबह हाईवे के पास बस स्टैंड से खोज लिया। किशोरियों ने किसी के ले जाने वाली बात से इनकार किया है। कहा कि वह आपस में एक-दूसरे से प्यार करती हैं
दोनों ने अपने समलैंगिक प्यार का परिजनों और पुलिस के सामने इकरार किया है। कस्बे की दो किशोरियां 22 जून दोपहर को परिजनों से बाजार जाने की बात कहकर घर से एक साथ निकली थीं। जब दोनों शाम पांच बजे तक घर नहीं लौटीं, तो परिजनों ने तलाशना शुरू किया।
यहां काफी तलाश के बाद भी दोनों का पता नहीं चला। दूसरे दिन दोनों के परिजनों ने पुलिस को उनके लापता होने की तहरीर दी। थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाशना शुरू किया। लापता दोनों किशोरियों की लोकेशन पता करने के लिए सर्विलांस का सहारा लिया गया था।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया है कि इस दौरान पुलिस को हाईवे बस स्टैंड पर दोनों की लोकेशन मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में किशोरियों ने पुलिस को बताया कि वह दोनों आपस में प्रेम करती हैं।
वह दोनों एक-साथ रहना चाहती हैं। अपना जीवन साथ-साथ बिताने के लिए घर से गई थीं। उन्हें बहला-फुसलाकर कोई नहीं ले गया था। दोनों किशोरियों का डॉक्टरी परीक्षण कराकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजन दोनों को अपने-अपने घर ले गए।