वाहन के कागज दिखाने को बोला तो नशे में धुत युवकों ने पुलिसकर्मी को पीटा, मुकदमा दर्ज

वाराणसी: गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के सीखापुर बाजार के पास नशे में धुत युवकों ने एसआई को मारपीट कर घायल कर दिया। वाहन चेकिंग के दौरान एसआई ने बगैर नंबर प्लेट की वाहन होने के कारण रोका था। पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

गोपीगंज कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक श्यामजी यादव गुरुवार की देर शाम कांस्टेबल विष्णु सिंह के साथ कार्य करके वापस कसीदहा चौकी जा रहे थे। इस बीच सीखापुर बाजार में सड़क के किनारे दो पहिया वाहन बिना नंबर की खड़ी थी। जिस के संबंध में अगल-बगल के लोगों से पूछताछ की गई। इस बीच नशे में धुत बाइक सवार एक व्यक्ति पास आया। एसआई ने उससे पूछताछ के बाद वाहन के कागज दिखाने को कहा।

जिसपर वह कागज नहीं दिखा सका। आरोप है कि इसी बात को लेकर उसने एसआई के साथ कहासुनी कर ली और अपने चार अन्य भाई के साथ मिलकर गाली गलौच देते हुए एसआई के ऊपर डंडे से प्रहार कर दिया। जिससे एसआई केे काफी चोटें आई। सूचना मिलते ही कसिदहां चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने नशे में धुत बाइक सवार शिवकरन सरोज के साथ उसके भाई रमेश पासी को हिरासत में लेकर थाने लाई। इस बीच भीड़ का फायदा उठाकर तीन अन्य जयप्रकाश, ओमप्रकाश और विशाल निवासी तुलापुर, रोही फरार हो गए। पुलिस ने युवकों की बाइक को सीज करते हुए पांचों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस फरार तीन भाइयों की तलाश कर रही है। प्रभारी निरीक्षक सदानंद ने बताया कि पुलिसकर्मी के साथ मारपीट के आरोप में दो को गिरफ्तार किया गया है। वहीं तीन अन्य की तलाश की जा रही है

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.