मनरेगा योजना में धांधली…फर्जी खातों में किया भुगतान, तकनीकी सहायक और दो सचिवों पर मुकदमा
हमीरपुर जिले के खंड विकास अधिकारी सुमेरपुर ने टिकरौली गांव में तैनात रहे दो सचिवों और तकनीकी सहायक के खिलाफ गबन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। बीते दिनों ग्रामीण की शिकायत पर तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम ने जांच कर गबन पाए जाने पर एफआईआर दर्ज करा कार्रवाई करने की संस्तुति की थी
टिकरौली गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह ने शिकायती पत्र शासन को भेज मनरेगा योजना में धांधली का आरोप लगाया था। इस पर मनरेगा की तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम ने कार्यों की स्थलीय जांच पड़ताल की थी। टीम में शामिल धर्मवीर झा निदेशक मनरेगा टीम लीड, किरन सी पाढ़ी कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा व अवनींद्र कुमार कार्यक्रम अधिकारी जीआईएस मनरेगा ने जांच आख्या जिलाधिकारी को उपलब्ध कराई।
टीम ने जांच में पाया कि मृत व्यक्ति के खाते में 1224 रुपये, बैंक मित्र के खाते में मनरेगा से 1491 रुपये का भुगतान किया गया। इसके अलावा सोकपिट के नाम पर 21770 रुपये का भुगतान करा निर्माण न करा गबन व धनराशि दुरुपयोग करने का कार्य किया।
मामले में कुल 24285 रुपये का गबन पाए जाने पर टीम ने कार्रवाई व एफआईआर की संस्तुति की। इस पर जिलाधिकारी के आदेश पर खंड विकास अधिकारी सुमेरपुर विपिन कुमार ने तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी महेंद्र पांडेय व ग्राम विकास अधिकारी प्रियंका देवी के साथ तकनीकि सहायक वीरेंद्र कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी गबन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है