वाराणसी में महंगाई के खिलाफ एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन

वाराणसी:  बारिश की शुरुआत के साथ ही बाजारों में टमाटर की कीमतें 10-20 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 80-100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं। टमाटर समेत अन्य सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी से लोग परेशान हैं।  वाराणसी के सिगरा स्थित चंदुआ सट्टी में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन किया।

हाथों में सरकार के खिलाफ पोस्टर और सब्जियों की टोकरी लेकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि कहा कि सरकार रसोई घर पर वार कर रही है। भारत की गृहस्थी महिलाओं को परेशान कर रही हैं। रसोई गैस के दाम 1200 हो गए हैं। टमाटर हीरा के दाम में बिक रहा है। अदरक की भी वही हाल है।

एनएसयूआई के छात्रों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने महंगाई पर चुप्पी साध ली है। अगर महंगाई कम नहीं हुई तो आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी नेतृत्व के तहत आंदोलन करेंगे। इस दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ऋषभ पांडेय, महानगर अध्यक्ष संदीप पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पांडेय समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.