कृषि विश्वविद्यालय में छात्राओं के अश्लील फोटो वायरल करने का मामला गरमाया

मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में छात्राओं के न्यूड फोटो वायरल का मामला मंगलवार को और गरमा गया। विवि की अनुशासन समिति की बैठक में पहुंचे छात्र-छात्राओं ने घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए मामले की एफआईआर दर्ज कराने की मांग की।

इस पर विवि प्रशासन द्वारा अपनी तरफ से एफआईआर दर्ज न कराने की बात कहते हुए छात्राओं के शिकायती पत्र को सुरक्षाधिकारी के जरिए दौराला थाने भेज दिया। अभी इस प्रकरण में आगे भी जांच जारी रहेगी। इसके अलावा आरोपी छात्र का लैपटॉप और मोबाइल सील कर आई विभाग को जांच के लिए भेज दिया गया है।

विवि के वेटनरी कॉलेज में द्वितीय वर्ष का एक छात्र ने  साथी छात्राओं की फोटो के साथ छेड़छाड़ के बाद न्यूड फोटो वायरल कर दिया था। गलती से फोटो सीनियर छात्रा तक पहुंचा मामले का खुलासा हुआ। मामले के तूल पकड़ने के बाद विवि प्रशासन ने आरोपी छात्र को निष्कासित कर दिया था। मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई थी।

दूसरे दिन भी मामले को लेकर अनुशासन समिति की आठ घंटे तक बैठक चली। बैठक में छात्र छात्राएं और परिजन भी पहुंच गए। उन्होंने अनुशासन समिति के सामने विवि द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही। इसके बाद छात्राओं ने शिकायत पत्र दिया। लेकिन अनुशासन समिति ने शिकायत पत्र सुरक्षाधिकारी के माध्यम से दौराला थाने भेज दिया और मामले की जांच जारी रहने की बात कही।

आरोपी छात्र के मोबाइल और कंप्यूटर में कई राज छुपे हैं। उसमें कई छात्राओं के फोटो हैं। कुछ बहुत आपित्तजनक है।

जांच कमेटी ने मोबाल, पेन ड्राइव, लैपटॉप, कंप्यूटर हार्ड डिस्क देखने के बाद उन्हे सील कर दिया। अब विवि का आईटी विभाग इसकी जांच करेगा। आरोपी छात्र से पूछताछ में कुछ और छात्रों के नाम भी सामने आए थे। कमेटी इस बिन्दु पर भी जांच करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.