दो बच्चों की मां रुपये गहने लेकर प्रेमी के साथ फरार,पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की
बांदा जिले में अतर्रा थाना क्षेत्र निवासी दो बच्चों की मां घर में रखे जेवरात और नकदी लेकर प्रेमी के संग फरार हो गई। पति अपने पुत्र को लेकर इलाज कराने बांदा मेडिकल कॉलेज गया था। पति ने पत्नी के साथ अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़ित ने पुलिस को दिये प्रार्थना पत्र में बताया है कि वह अपने पुत्र का इलाज कराने बांदा मेडिकल कॉलेज गया था। उसकी पत्नी और पुत्री घर में अकेली थीं। पत्नी घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लेकर बेटी से बाजार जाने का बहाना बनाकर घर से निकली थी। जब काफी देर तक पत्नी घर नहीं लौटी तो पुत्री ने फोन कर उसे जानकारी दी। इस पर आनन-फानन वापस घर आया और पत्नी के बारे में जानकारी की।
इस दौरान पता चला कि पत्नी कस्बा निवासी मनोज पांडे के साथ गई है। पीड़ित ने आरोपी पर पत्नी के साथ अप्रिय घटना की भी आशंका जताई है। पीड़ित ने बताया कि जब इस बारे में आरोपी से बात की तो गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की है