पीएम मोदी का मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम आज, लखनऊ की रीना चौरिसया से भी संवाद करेंगे प्रधानमंत्री
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत देश भर में तीन करोड़ भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। मोदी लखनऊ में भाजपा महिला मोर्चा की रीना चौरिसया से भी संवाद करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत अल्पकालिक विस्तारकों को संबोधित करेंगे। मोदी भाजपा के 16 हजार संगठनात्मक मंडलों, दस लाख मतदान बूथों पर तीन करोड़ कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे। मोदी देश में कुछ मतदान बूथों पर पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यूपी से पांच सौ से अधिक अल्पकालिक विस्तारक भोपाल पहुंच गए हैं। सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें संबोधित किया।
मोदी के संवाद के लिए लखनऊ की महिला मोर्चा कार्यकर्ता रीना चौरसिया का चयन किया गया है। रीना ने सेल्फी विद लाभार्थी कार्यक्रम में मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं की महिला लाभार्थियों के साथ सबसे अधिक सेल्फी पोर्टल पर अपलोड की है। रीना से डालीगंज स्थित उमराव सिंह धर्मशाला के बूथ पर संवाद करेंगे।