हिमालय की गोद में विराजमान बाबा बर्फानी अमरनाथ के दर्शनों के लिए यात्रा की हुईं शुरुआत

रोहित सेठ

 

 

 

 

 

 

वाराणसी:  हिमालय की गोद में विराजमान बाबा बर्फानी अमरनाथ के दर्शनों के लिए यात्रा की शुरुआत हो चुकी है | काश्मीर में बिगड़े हालत के बाद भी बाबा अमरनाथ के दर्शन पूजन के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ रहा है | धर्म की नगरी काशी से आज बाबा अमरनाथ के दर्शनों के लिए भक्तो का पहला जत्था रवाना हुआ |

वाराणसी कैंट स्टेशन से दर्शनार्थियों का पहला जत्था हावड़ा अमृतसर मेल से रवाना हुआ. सैकड़ो की संख्या में यहाँ से भक्त इस ट्रेन से अमृतसर पहुंचेंगे फिर वहा से जम्मू होते हुए पहल्गाव तक जायेंगे . इसके आगे का सफ़र पैदल ही तय किया जाता है. हर वर्ष काशी से भी हजारो की संख्या में भक्त बाबा के दर्शनों के लिए जाते है. इस वर्ष भी काशी से हजारो भक्तो के बाबाअमरनाथ के दर्शनों को जाने का अनुमान है.  विगत 23 वर्षो से बाबा काशी विश्वनाथ सेवा समिति की ओर से लगभग तीन  सौ लोगो के रहने और  खाने -पिने की व्यवस्था अमरनाथ यात्रा के दौरान की जाती है. यहाँ काशी से इस संस्था की ओर तें सौ लोगो को अमरनाथ बाबा के दर्शनों में सहयोग दिया जाता है. आज रवाना हुए इस जत्थे में कई ऐसे लोग भी है जो अपने खर्च पर बाबा के दर्शन नहीं कर सकते . इस संस्था ने इनको मदद कर बाबा के दर्शनों का सौभाग्य दिलाया है. अभी कई और जत्थे बाबा के दर्शनों को वाराणसी से रवाना होंगे . इनको दर्शनों में यह संस्था सहयोग करेगी. इस अवसर पर महापौर अशोक तिवारी ने बाइक रैली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया बाइक रैली लक्सा रामकृष्ण मिशन से होते हुए गिरजाघर ,चौक ,बुलानाला ,मैदागिन ,लहुराबीर होते  वाराणसी जंक्शन पहुंचकर समाप्त हुआ इस अवसर पर  सैकड़ो की संख्या में शिव भक्त उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.