तेज रफ्तार तीन डंपरों में भिड़ंत…अचानक लगी भीषण आग, केबिन में जिंदा जला युवक, आधा दर्जन घायल

कानपुर में घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-सागर हाईवे पर जहांगीराबाद के पास भीषण सड़क हादसा हो गया।  सुबह तेज रफ्तार तीन डंपरों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी ज्यादा भीषण थी कि तीनों गाड़ियों में आग लग गई। इसमें केबिन में बैठा युवक आग में जिंदा जल गया।

मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।  हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इस दौरान बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी घाटमपुर व पतारा में भर्ती कराया। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इससे हाईवे पर जाम लग गया।

तीन डंपरों में टक्कर के बाद वाहनों में आग लग गई। इससे डंपर के केबिन में बैठा युवक जिंदा जल गया। वहीं, उन्नाव निवासी मुलायम, उसका चचेरा भाई दीपेश, उन्नाव के भैया खेड़ा निवासी सुशील कुमार , हरसिंहपुर गांव निवासी सचिन और मैथा निवासी प्रदीप घायल हो गए

हादसे की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसके बाद पुलिस व दमकल को जानकारी दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निकालकर सीएचसी घाटमपुर व पतारा पहुंचाया। यहां से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हैलट रेफर कर दिया गया।

दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के बाद कानपुर-सागर हाईवे पर यातायात रोक दिया गया था, जिससे दोनों ओर लंबा जाम लग गया। घाटमपुर एसीपी दिनेश शुक्ला ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। घायलों को सीएचसी से हैलट अस्पताल भिजवाया गया है।

कानपुर-सागर हाईवे पर भीषण हादसे के बाद 12 किमी लंबा जाम लग गया। कानपुर की ओर धरमपुर बंबा तक और दूसरी ओर घाटमपुर तक वाहनों की कतारें पहुंच गईं। पुलिस जाम खुलवाने के प्रयास में जुटी है। कानपुर-सागर हाईवे पर घाटमपुर की ओेर जाने वाले यातायात को रामईपुर से साढ़ की ओर और हमीरपुर से आने यातायात को घाटमपुर चौराहे से जहानाबाद की ओर डायवर्ट किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.