मनीष सिसोदिया का CBI की चार्जशीट में पहली बार आया नाम बढ़ सकती हैं मुश्किलें।

दिल्ली के आबकारी नीति केस में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस मामले में वो पहले से ही तिहाड़ जेल में हैं और अब पहली बार सीबीआई की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम शामिल किया गया है। फिलहाल सिसोदिया एक मई तक न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। वह करीब दो महीने से तिहाड़ जेल में बंद हैं।

सीबीआई ने मंगलवार को रॉउज एवन्यू कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। इसमें मनीष सिसोदिया, बुच्ची बाबू, अर्जुन पांडेय और अमनदीप ढल को आरोपी बनाया गया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री से भी कथित शराब घोटाले में पूछताछ हो चुकी है। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 17 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल से आबकारी नीति मामले में 10 घंटे पूछताछ की थी। इस दौरान उनसे 55 सवाल पूछे गए थे। सीबीआई मुख्यालय से बाहर आने पर केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि वो हमें खत्म करना चाहते हैं

शराब घोटाले में 290 करोड़ से अधिक आपराधिक आय अर्जित की गई। ईडी ने दावा किया कि शराब कार्टेल के ‘साउथ ग्रुप’ से रिश्वत के रूप में 100 करोड़ रुपये मिले थे और मामले में एक आरोपी कंपनी इंडोस्पिरिट्स ने 192.8 करोड़ रुपये का लाभ कमाया, जो आपराधिक आय का हिस्सा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.