उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी से मुलाकात की

कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को मुंबई में उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों ने विपक्षी एकता और भाजपा की तरफ से केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग को लेकर बातचीत की। वेणुगोपाल ने कहा कि विपक्ष साथ मिलकर नरेंद्र मोदी की तानाशाही के खिलाफ लड़ेगा।

उद्धव ठाकरे ने केसी वेणुगोपाल की बातों के साथ सहमति जताते हुए कहा कि सभी की अपनी विचारधारा होती है, लेकिन अभी उनकी लड़ाई संविधान को बचाने की है।विपक्षी एकता को लेकर पिछले हफ्ते मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और NCP प्रमुख शरद पवार से मिले थे। बिहार के दो नेता भी इसी मुद्दे को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले थे।

बैठक के बाद वेणुगोपाल ने कहा कि मैं यहां उद्धव जी से मिलने और उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी का संदेश देने आया था। उनका संदेश बहुत साफ है- भारत और महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीतिक स्थिति में उद्धव जी लोकतंत्र के खिलाफ काम करने वाली शक्तियों से लड़ रहे हैं। नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने लोकतंत्र को पूरी तरह नष्ट कर दिया है। उद्धव जी की पार्टी समेत दूसरी पार्टियों को टारगेट करने के लिए ED और CBI का इस्तेमाल किया जा रहा है

वेणुगोपाल ने कहा कि हमारे बीच मतभेद हो सकता है, कांग्रेस, सेना और NCP की विचारधारा में फर्क हो सकता है, लेकिन इस वक्त देश बड़ी मुश्किलों से जूझ रहा है। ऐसी मुश्किलें हमने पहले कभी नहीं देखी थीं। इसलिए हमने इन सभी मुद्दों पर चर्चा की और इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि हमें साथ मिलकर इन लोगों के खिलाफ लड़ना है। वेणुगोपाल ने यह भी बताया कि राहुल गांधी जल्द ही उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे और सेना प्रमुख भी जल्द ही दिल्ली का दौरा करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.